यह मुद्दा अब राजनीतिक होते जा रहा हैं। लेकिन सरकार ही चाहती हैं कि ये मुद्दा राजनीतिक रुख ले। अन्यथा हमारी मांग तो सिर्फ इतनी थी कि आयोग कि नाकामी वजह से जो बाधा उत्पन्न हुआ उस वजह से re-exam हो । बापू सभागार एक परीक्षा केन्द्र नहीं है बल्कि ये एशिया का सबसे बड़ा परीक्षा केन्द्र है। 18000 छात्रों का मतलब एक नहीं बल्कि 31 केंद्र और तीन जिला के बराबर है । साथ ही ये पूरे PT result का 80% भी है। छात्रों के जायज मांग Paper Leak का मुद्दा स्टुडेंट्स का प्राथमिक मुद्दा नहीं हैं, लेकिन सरकार और कुछ मीडिया द्वारा वास्तविक मुद्दे को भटकाने के लिए इसकी ही चर्चा ज्यादा कि जा रही। स्टूडेंट्स ने हजारों mails,calls और लाखों ट्वीट्स किए, ट्विटर ट्रेंड किए सरकार से मिलने लिए हरेक कोशिश किया। हरेक जिले में कैंडल मार्च किया,CM ke प्रगति यात्रा में हर जगह CM से मिलके अपनी बात रखनी चाही, 11 दिन गर्दनिबाग में धरना दिया, कई दिन अनशन किया लेकिन उनसे सरकार का कोई प्रतिनिधि मिलने नहीं आया, इस बीच छात्रों ने हाथ जोड़कर जब cm or bpsc चेयरमैन से मिलने की कोशिश की तो हाथ जोड़े छात्रों पे लाठी चार्...